उत्तराखंड: मसूरी में बर्तन में थूककर पर्यटक को पिलाई चाय, देखिये फ़ोटो

संवाददाता, आएएल न्यूज उत्तराखंड के मूसरी में बर्तन में थूककर चाय पिलाने का मामला प्रकाश में आया है। चाय बेचने वाला युवक समुदाय विशेष का है। सूचना मिलने के बाद हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया। मामले में पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुता‍बि‍क नेहरूग्राम थाना रामपुर निवासी हिमांशु विश्नोई ने बताया कि वह विगत 29 सितंबर को मसूरी गया था। वहां लाइब्रेरी चौक दो लड़के एक रेहड़ी चाय बेच रहे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि चाय बनाने वाला एक लड़का चाय बनाने के बर्तन में थूक रहा है। उन्होंने इस पूरी घटना का वीडियों भी बनाया। हिमांशु ने बताया कि लड़के की इस हरकत का जब उन्होंने विरोध किया तो वह उल्टा उनसे ही गाली-गलौज करने लगा। साथ ही जान से मारनेे की भी धमकी देने लगा। हिमांशु के मुताबिक उसने एसएसपी ऑफिस में शिकायत दी और दोनों युवकों के खिलाफ तहरीर भी दी। मामले में युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
 मसूरी में जोरदार प्रदर्शन 
 घटना पर बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों ने रोष व्यक्त किया है। बुधवार को मसूरी में इस वाकये के विरोध में विरोध प्रदर्शन भी हुआ। चाय में थूकने की घटना के विरोध में बजरंग दल ने मसूरी में जोरदार प्रदर्शन किया। वहीं बीजेपी ने कोतवाली में ज्ञापन दिया। इस दौरान गांधी चौक में समुदाय विशेष के लोग अपने चाय के खोखे और ठेलियां बंद कर चले गए।

Post a Comment

0 Comments