लगातार बढ़ रहे साइबर अपराध ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। प्रतिदिन साइबर अपराधी लोगों काे ठगने का नया प्लान तैयार कर रहे हैं। एटीएम का नंबर पूछ पैसे ठगने का तरीका अब पुराना हो चुका है। दरअसल, इन दिनों साइबर अपराधी लोगों को फोन कर उनके बेटे के सेक्स रैकेट में फंसने व दुर्घटना में घायल होने की बात कहकर ठगी कर रहे हैं। कई लोग साइबर अपराधिकयों के इस जाल में फंसकर अपनी मेहनत की कमाई लुटा चुके हैं।
भारत में साइबर अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। बच्चों को सेक्स रेकेट में फंसने की झूठी सूचना देकर अभिभावकों से पैसे ठगने का तरीका तेजी से पनप रहा है। उत्तराखंड के कुमाऊं में ही पिछले दो महीने में 30 से अधिक लोग इसी तरह ठगों के शिकार बने हैं। आए दिन पुलिस के पास इस तरह के मामले पहुंच रहे हैं। ऐसे में अगर आपके पास भी इस तरह के फोनकाल आते हैं, तो सावधान हो जाएं और समझ जाएं कि आपके साथ ठगी का प्रयास किया जा रहा है। इसकी सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाने व कोतवाली में दे।
..और महिला की चली गई जान
साइबर अपराधियों को किसी भी तरह लोगों के खातों से पैसे निकालने हैं। फिर चाहे किसी की जान ही क्यों न चली जाएं। ऐसा ही एक मामला। 30 सितंबर को आगरा में देखने को मिला। जहां 58 वर्षीय शिक्षिका मालती देवी को फोन कर ठगों ने उनकी बेटी के सेक्स रैकेट में फंसने की झूठी जानकारी दी और एक लाख रुपये की डिमांड की। यही नहीं साइबर ठगों ने एक युवती से मालती की बात भी करवाई। युवती ने मालती से कहा कि वह उनकी बेटी बोल रही है और जो बात यह लोग कह रहे हैं। वह सत्य है। इसलिए यह जो कह रहे हैं। वह कर दो। यह सुनते ही अचानक मालती देवी की तबीयत खराब हो गई और उसकी तौत हो गई। वहीं, हल्द्वानी में एक युवक के पास ऐसा भी फोन आया जिममें कहा कि कि तुम्हारे नाम से एक कोरियर प्राप्त हुआ है। जिसमें स्मैक है। मामले में तुम्हारा नाम न आए इसके लिए तुरंत खाते में रकम डाल देा।
इस तरह बरते सावधान
-अपरिचित नंबर से आने वाले फोन को रिसीव न करें। वाट्सएप पर अपरिचित काल साइलेंट करने का फीचर आता है, इसे सेटिंग में जाकर एक्टिव कर लें।
-डिजिटल अरेस्ट, सेक्स रैकेट, शेयर ट्रेडिंग, बच्चे के अपहरण से संबंधित फोनकाल पर कतई यकीन न करें।
- किसी भी थाना-चौकी की पुलिस वाट्सएप काल करके रुपये नहीं मांगती। ऐसे काल आने पर तुरंत नजदीकी थाने पर जाएं।
- साइबर ठगी होने पर तुरंत टोल फ्री नंबर 1930 पर काल करें।
0 Comments