किच्छा में जनसभा को सबोधित करते हुए बोल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
संवाददाता, द आरएल, न्यूज
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि में थूक जिहाद नहीं
चलने दिया जाएगा। ऐसे लोगों के लिए समाज को आगे आने की जरूरत है। कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है। लैंड माफिया पर बड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने खुरपिया फार्म में निर्माणाधीन एम्स के कार्यों का भी निरीक्षण किया।रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी किच्छा पहुंचे। जहां जनता व भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार मिलकर उत्तराखंड के विकास के लिए कार्य कर रही है। आमजन के हित को देखते हुए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार का मुख्य उद्देश्य जनता को मूल भूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। उन्होंने जनता से अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाने की भी अपील की। वहीं, उन्होंने यूसीसी पर कहा कि यह हम पक्षपात नहीं समानता के लिए लागू करने जा रहे हैं। सीएम ने पंतनगर में डा. आंबेडकर पार्क में आंबेडकर की आदमकद मूर्ति लगाने, अटरिया रोड का बचा निर्माण पूरा करने, बड़िया में आपदा में बहे पुल का निर्माण करने और दरऊ पर पार्क और तालाब का सुंदरीकरण की घोषणा की। कहा कि उद्योगों में स्थानीय युवाओं को 70 फीसदी रोजगार दिलाने की दिशा में काम करेंगे। पंतनगर में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने वाला है। किच्छा में एम्स 2025 में शुरू होने जा रहा है। सरकार अपने हर वादें को पूरा करेगी।
0 Comments