देहरादून: यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं है। उत्तराखंड पुलिस ऐसे वाहन चालकों पर ड्रोन से निगरानी रख रही है। पुलिस की इस योजना से जहां जाम के झाम से निजात मिलेगी वहीं, सड़क दुर्घटनाओं पर भी विराम लगेगा।
देव भूमि उत्तराखंड में कई लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करना अपनी शान मानते हैं। खासकर बिना हेलमेट व जेब्रा क्रासिंग की कोई परवाह तक नहीं करता। ऐसे में अब पुलिस ने इन लोगों से सख्ती से निपटना शुरू कर दिया है। ऐसे वाहनों को ड्रोन से हवाई नजर रखी जा रही है। मतलब अब गलती की तो सीधा चालान की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इससे शहरों की यातायात व्यवस्था में भी काफी सुधार हो गया। सड़कों पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। सड़कों पर जाम का सबसे बड़ा कारण बेतरतीब तरीके से खड़े वाहन होते हैं। देहरादून में तो ड्रोन से तिराहा व चौराहे पर जेब्रा क्रासिंग पर निरंतर निगरानी रखी जा रही। जेब्रा क्रासिंग का उल्लंघन करने से सड़क पार करने वाले व्यक्तियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। इसकी गंभीरता को देखते हुए यातायात पुलिस जनवरी से सितंबर तक आठ माह में जेब्रा क्रासिंग लाइन का उल्लंघन करने वाले 2525 वाहन चालकों के ड्रोन के माध्यम से चालान किए। यह कार्रवाई आगे भी जारी है।
बिना हेलमेट भी होगी कार्रवाई
ड्रोन से दोपहिया वाहनों में बिना हेलमेट चलने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। कुछ वाहन चालक पुलिस की नजर से बचते हुए गलियों से कट मारकर बिना हेलमेट शहर के अंदर प्रवेश कर देते हैं। ऐसे लोगों पर भी ड्रोन से हवाई नजर रखी जा रही है। मालूम हो कि सड़क दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण बिना हेलमेट है। यातायात पुलिस ने आठ माह में बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वाले 864 वाहन चालकों के विरुद्ध ड्रोन के माध्यम से चालान किए। पुलिस हेलमेट के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए भी समय-समय पर अभियान चलाती रहती है।
0 Comments