संवाददाता, द आरएल न्यूज
उत्तराखंड के रुद्रपुर में स्थित एक होटल में पुलिस ने छापेमारी कर देह व्यापार में संलिप्त होटल स्वामी सहित चार महिलाओं व पुरुषों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सिटी निहारिका तोमर ने बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सूचना मिली थी कि ट्रांजिट कैंप स्थित एक होटल में वेश्यावृत्ति करवाई जा रही है। बताया कि सूचना मिलते ही वह एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी जीतो कंबोज, उप निरीक्षक महेश कांडपाल, कांस्टेबल राकेश खेतवाल, महिला कांस्टेबल ममता मेहरा, प्रियंका आर्य, कांस्टेबल किशोर के साथ होटल पहुंचे और छापेमारी की। होटल में अचानक पहुंची पुलिस को देख वहां कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। छापेमारी के दौरान जब होटल का कमरा नंबर-105 खोल गया तो वहां अनैतिक कार्य में संलिप्त होटल स्वामी के साथ ही महिला व पुरुषों को गिरफ्तार किया गया।
अश्लील हरकत करने वाला भेजा जेल
रुद्रपुर में कपड़े का नाम लेने के बहाने बुलाकर किशोरी से अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। दरअसल, 27 सितंबर को बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान मोहल्ले में ही टेलर्स की दुकान चलाने वाले भूतबंगला निवासी टेलर्स मोहम्मद आलम ने उसे कपडे की नाप लेने के बहाने अपनी दुकान पर बुलाकी अश्लील हरकत करने लगा। किशोरी किसी तरह आरेपी के चंगुल से छूटकर घर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। वहीं, हिंदू संगठनों ने भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया था।
0 Comments