जल संस्थान कार्यालय में चोरी करने वाला गिरफ्तार

जल संस्थान कार्यालय में चोरी करने वाला गिरफ्तार

संवाददाता, आरएल न्यूज़

कोटद्वार में जल संस्थान कार्यालय से मीटर व फायर हाइड्रेंट नोजल मशीन चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार हो गया। पकड़ा गया आरोपी लकड़ीपड़ाव का रहने वाला है।

पुलिस ने बताया कि, 30 सितंबर को जल संस्थान के कनिष्ठ अभियंता त्रिभुवन सिंह की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई थी। जिसमें उन्होंने बताया कि रात के समय जल संस्था कार्यालय का ताला तोड़ बदमाश वहां रखे नई व पुराने मीटर के साथ ही फायर हाइड्रोंट नोज चोरी हो गए हैं। तहरीर मिलते ही पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी विभव सैनी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में एक युवक ताला तोड़ सामान ले जाते हुए नजर आया। आरोपित की पहचान लकड़ीपड़ाव निवासी सुहैल के रूप में हुई है। बताया कि सुहैल को कौड़िया फाटक के समीप से गिरफ्तार किया गया। सुहल के पास से दो पुराने पानी के मीटर, 13 हाईड्रेंट नोजल, दो पुराने नल के टुकड़े बरामद किए गए हैं।


Post a Comment

0 Comments